Breaking News

क्लश यात्रा में शामिल रहे रामलीला क्लब सदस्य व राम भक्त

रामलीला क्लब पट्टा जटियाॅ॔ की बहुत समय पहले से विचार था कि यहां पर एक राम मन्दिर का निर्माण करवाया जाए तो यहां राम मन्दिर का निर्माण करवाया गया है और यहां भगवान राम की मूर्ति की स्थापना की है मूर्ति स्थापना करने से पहले शोभायात्रा निकाली गई ।इस कार्यक्रम में पट्टा जटियाॅ॔ के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है हम सब का धन्यवाद करते हैं ।

यहां पर सभी लोगों की मांग थी कि यहां राम मन्दिर बनवाया जाए ।सभी लोगों की इच्छा पूरी हुई और आज यहां प्रभु राम की मूर्ति की स्थापना की गई है यह मूर्ति राजस्थान अलवर से लाई गई है यहां पर प्रभु राम , सीता हनुमान की मूर्तियों की प्रतिष्ठा करवाई गई है क्लश शोभायात्रा निकाली गई तथा पूजा अर्चना व भजन कीर्तन किया जा रहा है मेरी सभी से अपील है कि वह स्थापना अवसर पर यहां मन्दिर में आए इसके साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया गया है

कुलदीप सिंह ने कहा कि पट्टा जटियाॅ॔ के सभी लोगों सौभाग्य है कि यहां राम मन्दिर का निर्माण हुआ है आज मूर्तियों की स्थापना भी की गई तथा उन्हें जीवादान भी दिया गया है इसके साथ ही बड़े भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है मेरी सभी आसपास के गांवों के लोगों से अपील है कि वह भी यहां पधारे और प्रभु राम का आशीर्वाद लें तथा प्रसाद ग्रहण करें ।

About ANV News

Check Also

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने दी भावभीनी विदाई

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह के साथ मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को स्थानीय लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share