Tuesday , September 17 2024

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दिए जाने पर रामवीर भट्टी ने पीएम मोदी को किया धन्यवाद

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दिए जाने तथा लोकसभा में बिल पेश किए जाने पर चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी ने स्वागत किया और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया है। आज यहाँ जारी एक बयान में रामवीर भट्टी ने कहा कि महिला आरक्षण के लिए पिछले अनेक वर्षों से केवल जुबानी प्रयास किया जा रहे थे कांग्रेस व अन्य पार्टियां समय-समय पर महिला आरक्षण के बारे में बयान बाजी करती रही लेकिन आज तक किसी ने इस बारे में ठोस कदम उठाने की हिम्मत नहीं की।

यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही है जिन्होंने इस आरक्षण की पहल करके इसे अमली जामा पहनाने का कार्य किया है। उन्होंने आशा व्यक्ति है कि लोकसभा तथा राज्यसभा में बिल पारित होने के बाद महिला आरक्षण पूरे देश में लागू हो जाएगा । देश की लोकसभा व सभी राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी। यह महिला सशक्तिकरण के प्रति एक बहुत बड़ा कदम है। देश की आधी जनता को सरकार में तथा विधायकी में भागीदारी सुनिश्चित करना बहुत बड़ा कदम है। यह भाजपा के मेनिफेस्टो में भी था और भाजपा हमेशा से ही महिला आरक्षण के पक्ष में रही है। जिसको आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय सरकार ने करके दिखाया है इसके लिए प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद।

About admin

Check Also

दिल्ली मेट्रो में क्यों तैनात किए गए सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी?

दिल्ली मेट्रों में हर दिन चोरी और पॉकेटमारी समेत कई तरह की घटनाएं रोजाना होती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *