धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की शाहाबाद मारकंडा निवासी महिला हाकी कप्तान जिन्हें ‘वर्ल्ड गेम्स ऐथलीट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध हाकी खिलाड़ी पदम श्री रानी रामपाल अपने घर शाहबाद पहुंची.. इस मौके पर मारकण्डेशर हॉकी स्टेडियम के कोच, अन्य खिलाड़ियों और हॉकी खेल प्रेमियों ने उनका जोरदार स्वागत किया है…. रानी रामपाल का न्यूजीलैंड के दौरे से लौटने पर उनके गृह क्षेत्र शाहबाद में लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी व खेल मंत्री संदीप सिंह की पत्नी भी मौजूद रहे… अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी पदम श्री रानी रामपाल अपने पुराने उस खेल के मैदान में पहुंची… जहां से उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत करते हुए इतना बड़ा मुकाम हासिल किया…. रानी रामपाल का कहना है कि ये उनके लिए बहुत बड़ी खुशी का पल है कि वो उस मैदान में खड़ी है जहां से उन्होंने खेल जीवन की शुरुआत की थी…