404 Not Found


nginx
रणजीत ऐवीन्यू गोली कांडः जग्गू भगवानपुरिया गैंग के दो गुर्गों सहित तीन व्यक्ति काबू; अपराध में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद - Anv news - ताज़ा हिंदी समाचार
Monday , January 20 2025
Breaking News

रणजीत ऐवीन्यू गोली कांडः जग्गू भगवानपुरिया गैंग के दो गुर्गों सहित तीन व्यक्ति काबू; अपराध में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सोच अनुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए जारी मुहिम के दौरान एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (ए.जी.टी.एफ.) ने अमृतसर कमिशनरेट पुलिस के साथ सांझे आपरेशन के दौरान रणजीत ऐवीन्यू, अमृतसर में नीरज कुमार नाम के व्यक्ति पर गोलियाँ चलाने के मामले में जग्गू भगवानपुरिया गैंग के दो गुर्गों सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ़्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है।

डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने बताया कि जग्गू भगवानपुरिया गैंग से सम्बन्धित पकड़े गए दो मुलजिमों की पहचान सार्थक और अनमोल शर्मा दोनों निवासी अमृतसर के तौर पर हुई है, जबकि गिरफ़्तार तीसरे मुलजिम की पहचान ख़ज़ाना गेट अमृतसर के अलतमिस के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने अपराध में इस्तेमाल की गई सफ़ेद रंग की वर्ना कार, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर (पीबी 02 ईऐच 0009) है, भी बरामद की है। ज़िक्रयोग्य है कि रणजीत ऐवीन्यू गोली कांड के चौथे मुलजिम दीपक अरोड़ा को पंजाब पुलिस पहले ही गिरफ़्तार कर चुकी है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि ठोस जानकारी के आधार पर ए. डी. जी. पी प्रमोद बाण की समूची निगरानी अधीन एआईजी सन्दीप गोयल के नेतृत्व में ए. जी. टी. एफ की टीम ने अमृतसर कमिशनरेट पुलिस के साथ सांझे आपरेशन के दौरान सार्थक और अनमोल को ज़ीरकपुर से गिरफ़्तार किया, जबकि तीसरे दोषी अलतमिस को समाना से गिरफ़्तार किया गया। इस आपरेशन में डीएसपी एजीटीएफ राजन परमिन्दर ने सहयोग किया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि गिरफ़्तार किये गए मुलजिम अमृतसर में घटी गोलीबारी की तीन वारदातों में वांछित थे। इसके इलावा उक्त मुलजिम अपराधिक पृष्टभूमि वाले व्यक्तियों को लौजिस्टिकस सहायता, ठिकाने और हथियार भी मुहैया करवाते थे। इस सम्बन्धी थाना रणजीत ऐवीन्यू अमृतसर में हथियार एक्ट की धारा 25 और 27 के अंतर्गत एफआईआर नंबर 235 तारीख़ 16/11/2023 पहले ही दर्ज की जा चुकी है।

About admin

Check Also

हिमाचल प्रदेश में 13 साल में प्रति हेक्टेयर 50% तक घट गया सेब का उत्पादन

हिमाचल प्रदेश में पिछले 13 साल में सेब उत्पादन में लगातार गिरावट आ रही है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *