Breaking News

रंजीता मेहता ने 200 खिलाडिय़ों को हॉकी वितरित की

चंडीगढ़ 20 फरवरी। जाट धर्मशाला में क्षेत्र के 200 खिलाडिय़ों को हॉकी वितरित की। इस हॉकीवितरण कार्यक्रम में हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, भारतीय महिला हाकी टीम कप्तान सविता पूनिया के पिता महेंद्र पूनिया सहित कई गणमान्य लोगों ने हॉकी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। रंजीता मेहता ने खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की। जिंदगी संस्था के खेल, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे हर क्षेत्र में हमारे हर प्रयास को सफल करने वाला रहा है। इस मौके पर सुमन सुथार सरपंच शेखुपुर दडोली,एडवोकेट कमलेश,संस्था के महिला विंग ने स्वागत किया। इस मौके पर राजबाला कोच हॉकी, सविता पूनिया हॉकी कप्तान के पिता महेंद्र जी पूनिया ,प्रदीप पोटलिया अध्यक्ष कुश्ती संघ, रनवीर कोच बेजलपुर, प्रशांत शर्मा, मुकेश भदरेचा, अमरजीत मलवानी व संस्था के पदाधिकारिय व सदस्य मौजूद रहे।

About ANV News

Check Also

आम आदमी के नेता ने चंडीगढ़ की सांसद श्रीमती किरण खेर की अभद्र भाषा की निंदा की

आम आदमी के नेता प्रेम गर्ग ने चंडीगढ़ की सांसद श्रीमती किरण खेर की अभद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share