(हरियाणा )- 1857 की क्रांति के महानायक अमर शहीद रेवाड़ी रियासत के राजा राव तुलाराम के वंशज,हरियाणा विधानसभा के प्रथम स्पीकर, पूर्व मुख्यमंत्री,देश के पूर्व कृषि, सिंचाई , ग्रामीण विकास मंत्री, संयुक्त पंजाब राज्य के पूर्व राजस्व एवं परिवहन मंत्री स्वर्गीय राव बिरेंद्र सिंह के ज्येष्ठ पुत्र राव इंदरजीत सिंह, हरियाणा प्रदेश में सबसे ज्यादा बार लोकसभा सांसद बनने का रिकॉर्ड इनके नाम हैं|
हरियाणा की राजनीति का एक ऐसा चेहरा जिसने जनता की दी हुई ताकत को कभी अपने निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल नहीं किया। जिन्होंने स्वाभिमान, ईमानदारी, स्पष्टता, सच्ची और सीधी बात को कहना अपनी राजनीतिक पहचान बनाया| डहीना( रेवाड़ी ) में कुछ वर्षों पहले एक रैली को संबोधित करते हुए इन्होंने ने कहा था हमें हमारे हक चापलूसी से नहीं मिले हैं, बल्कि अपने रूतबे के बलबूते पर( जनाधार के कारण) हक हासिल किए हैं|
देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान लारेंस स्कूल,सनावर( जिला – सोलन ) हिमाचल प्रदेश से स्कूल शिक्षा ग्रहण की, तत्पश्चात हिंदू काॅलेज, दिल्ली( दिल्ली यूनिवर्सिटी) से बी. ए.( आनर्स) अंग्रेजी विषय से की।
एल.एल.बी( LLB) वकालत की डिग्री भी लाॅ फैकल्टी, दिल्ली यूनिवर्सिटी से की |
शिक्षा के पश्चात इन्होंने राजनीति में कदम रखा और मात्र 27 वर्ष की उम्र में विधायक बन गए। इन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में 12 चुनाव लड़ें हैं, 6 चुनाव हरियाणा विधानसभा के और 6 चुनाव लोकसभा के, जिनमें 9 चुनावों में जीत हासिल की है|
हरियाणा विधानसभा के 6 चुनावों में से 4 चुनावों में जीत हासिल की,इस वजह से ये चार बार विधायक रहे हैं। प्रदेश में सन् 1981से 86 के दौरान चौधरी बंसीलाल की सरकार में ये राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री रहे हैं|
सन् 1991 से 1996 के दौरान चौधरी भजनलाल की सरकार में ये वन, पर्यावरण, तकनीकी शिक्षा, विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री थे।
सन् 1998 में इन्होंने पहला लोकसभा चुनाव महेंद्रगढ़ क्षेत्र से लड़ा और उसमें जीत हासिल की |
लोकसभा के लड़ें 6 चुनावों में से 5 चुनावों में जीत हासिल की है। महेंद्रगढ़ से दो बार सांसद रहे, तत्पश्चात नए परिसीमन के बाद इन्होंने गुड़गांव से लोकसभा चुनाव लडा और वहां से ये लगातार तीन बार से चुनाव जीत रहे हैं|
मनमोहन सिंह की सरकार यूपीए 1 में राव साहब विदेश राज्य मंत्री और रक्षा उत्पादन राज्य मंत्री रहें, यूपीए 2 में ये सुचना प्रोद्योगिकी( Information technology) मामलों की संसदीय कमेटी के चैयरमेन रहे हैं |
वर्तमान में 2014 से मोदी सरकार में मंत्री हैं, योजना एवं सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार ) के साथ काॅरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री हैं। इससे पूर्व शहरी विकास राज्य मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री भी रहें हैं|
इन्होंने अपने कार्यकाल में हरियाणा प्रदेश के लिए विशेष तौर पर दक्षिण हरियाणा के लिए भारत सरकार के बड़े प्रोजेक्टस मंजूर करवाएं हैं|हरियाणा प्रदेश का एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय इन्होंने जिला महेंद्रगढ़ में स्थापित करवाया तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री अर्जुन सिंह से इसकी मंजूरी दिलवाई थी |
वेस्टर्न डेडिकेटिड रेल फ्रेट कॉरिडोर जो उत्तर प्रदेश से होकर निकलना था, इन्होंने उस समय के योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया से मिलकर इस काॅरिडोर को हरियाणा के रास्ते से स्वीकार करवाया,जो कि जिला महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम से गुजर रहा है,इसका फायदा अहीरवाल क्षेत्र को हुआ, इसके यहां से गुजरने से नांगल चौधरी हल्के में मल्टी लाजिस्टिक् हब प्रोजेक्टस को मंजूरी मिलने में आसानी हुई, जिससे क्षेत्र के काफी लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे|
तत्कालीन रक्षा मंत्री एके एंटनी से मिलकर इन्होंने हरियाणा प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल रेवाड़ी जिले में स्थापित करवाया।
रेवाड़ी में सेना भर्ती कार्यालय( दफ्तर ) तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मिलकर खुलवाया,जिसके खोलने की घोषणा तत्कालीन ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह ने रेवाड़ी में एक रैली के दौरान ये कहते हुए की थी कि आज इस रैली में मनोहर पर्रिकर को भी आना था, लेकिन वह व्यस्त होने की वजह से नहीं आ पाए, उन्होंने मुझे आज रेवाड़ी आते वक्त ये कहां हैं कि राव इंदरजीत सिंह की मांग पर मैंने रेवाड़ी में सेना भर्ती दफ्तर खोलने की मंजूरी दे दी है आप इसकी घोषणा कर देना|
वर्तमान में रेवाड़ी जिले के गांव – माजरा में बनने जा रहा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स जिसका जल्दी ही माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से शिलान्यास होगा,राव इंदरजीत सिंह का पूरे हरियाणा प्रदेश विशेष तौर पर दक्षिण हरियाणा के लोगों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य है जिसका फायदा राजस्थान के सीमावर्ती जिले अलवर और झुंझुनूं के लोगों को भी फायदा मिलेगा, हजारों लोगों को प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा|
राव इंदरजीत सिंह के अथक प्रयासों का नतीजा था कि आज अहीरवाल क्षेत्र का आम जनमानस बिना किसी परेशानी के मात्र चार घंटे में चंडीगढ़ पहुंच रहा है, इन्होंने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से लगातार मुलाकात करके 9000 करोड़ रुपए का राष्ट्रीय राजमार्ग 152 D मंजूर करवाया, इनके प्रयासों का नतीजा है कि गुड़गांव से वाया पटौदी होकर रेवाड़ी के लिए एक नया राष्ट्रीय राजमार्ग का काम युद्ध स्तर पर जारी है, जिससे लोगों को दिल्ली जाने में काफी आसानी होगी| इनके अथक प्रयासों का नतीजा है कि आज रेवाड़ी और नारनौल शहर भी आपस में राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ गए हैं |
आज गुरुग्राम शहर इनके प्रयासों का नतीजा है कि विभिन्न फ्लाई ओवर के निर्माण से काफी हद तक जाम से मुक्त हुआ है|
दिल्ली, मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे इनके संसदीय क्षेत्र गुरुग्राम से होकर सोहना, मेवात से गुजर रहा है, जिसका शुभारंभ 12 फरवरी से हो रहा है,जिसका अत्याधिक फायदा मेवात वासियों को मिलेगा|
इसके शुरू होने से मात्र दो घंटे से भी कम समय में गुरुग्राम से जयपुर पहुंचा जा सकेगा |
राव साहब ने बावल के किसानों की 3600 एकड़ भूमि का अधिग्रहण रद्द करवा कर किसानों के हक में ऐतिहासिक फैसला प्रदेश सरकार से करवाया था|
800 करोड़ में बन रहा रेवाड़ी शहर का बाईपास इन्होंने शहरी विकास राज्य मंत्री रहते मंजूर किया था, जिसका कार्य भी लगातार जारी है, जो कि जल्द ही आम जनता के लिए शुरू होने वाला है|
बतौर रक्षा राज्य मंत्री रहते इन्होंने प्रदेश के अहीरवाल क्षेत्र में भूतपूर्व सैनिकों के लिए सीएसडी कैंटीन विभिन्न जगहों पर खोलने का कार्य किया था |
राजनीति के साथ साथ राव साहब खेलों में भी अत्याधिक रूचि रखते हैं, ये पैरालंपिक कमेटी आफॅ इंडिया के अध्यक्ष भी रहे हैं, राव साहब राष्ट्रीय शुटिंग टीम के लगातार एक दशक से भी ज्यादा समय तक सदस्य रहे हैं,कामनवेल्थ गेम्स में इन्होंने शूटिंग में देश के लिए कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है।
शुटिंग के साथ साथ राव साहब गोल्फ खेलने में रूचि रखते हैं हरियाणा
*इन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को हमेशा ताकत देने की कोशिश की है, नतीजा है कि राव साहब के कार्यकर्ता प्रदेश में विधायक, मंत्री, चैयरमेन, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य, मेयर, जिला प्रमुख जैसे पदों पर भी पहुंचे हैं ।