Breaking News

300 गरीब परिवारों को बांटी राशन किटे 





मुख्य संसदीय सचिव ने फ़ूड बैंक दिल्ली के माध्यम से दून कि पिछड़ी ग्राम पंचायत नालका के गांव घरेड़ में लगभग 300 गरीब परिवारों को राशन की किटे वितरीत की। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत नालका के गांव घरेड़ व आसपास गाँव के जरूरतमंद परिवारों को बिना राजनीती से प्रेरित होकर वितरित किये गए। इस मोके प ग्रामीणों  द्वारा राम कुमार चौधरी का घरेड़ पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया। लोगो को सम्भोदित करते हुए राम कुमार चौधरी ने कहा कि पिछली सरकार में जिस भेदभाव से विकास कार्य हुए है उसके चलते दून कि पहाड़ी पंचायतो के विकास कार्य रुके है। जिन्हें  गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पंचायत के विकास कार्यो के लिए ग्राम पंचायत प्रधान को 25 लाख रुपए भी स्वीकृत कर दिए गए है। इसके अलावा जो भी मांगे ग्रामीणों द्वारा उठाई गई है उन्हें भी शीघ्र अमलीजामा पहनाया जायेगा। राम कुमार ने इसके उपरांत घरेड गाँव के 300 परिवारों को फ़ूड बैंक दिल्ली के सोजन्य से राशन कि किटे वितरित की गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद पटटा नाली, पटटा भुगुडी पंचायत के साथ साईं पंचायत में भी राशन किटे वितरित की जाएगी ।

पिछड़ी ग्राम पंचायत नालका के प्रधान प्रेम चंद ने सीपीएस राम कुमार चौधरी का उनके ग्राम पंचायत के गाँव घरेड़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया और कहा कि पिचली सरकार द्वारा उनके  साथ भेदभाव किया गया था। परन्तु आज राम कुमार के विधायक बनने के बाद पंचायत के रुके हुए  विकास कार्य फिर से आरंभ हुए है और राम कुमार चौधरी द्वारा 25 लाख रुपए विकास कार्य के लिए भी स्वीकृत करवाए गए है और आज उनके द्वारा पंचायत के 300 परिवारों को राशन किते बांटी है । जिसके लिए सभी ग्रामीणों ने राम कुमार का तहदिल से आभार व्यक्त किया।

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share