हरियाणा में जब से लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी क है तभी से कांग्रेस के भीतर असंतोष बढ़ता जा रहा है। फरीदाबाद हिसार और भिवानी-महेंद्रगढ़ में टिकट से वंचित दावेदारों ने जहां अपने समर्थकों की बैठकें बुलाकर कांग्रेस हाईकमान के प्रति अपने गुस्से का इजहार कर दिया।कांग्रेस के टिकटों की घोषणा के साथ ही टिकट के दावेदारों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस में असंतोष की दृष्टि से चौथी सीट गुरुग्राम लोकसभा की है, जहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मित्र फिल्म अभिनेता व पूर्व सांसद राज बब्बर को चुनाव लड़वाया जा रहा है। इस टिकट पर कांग्रेस ओबीसी सेल के प्रधान कैप्टन अजय यादव की दावेदारी थी, लेकिन हुड्डा ने राज बब्बर को चुनावी रण में उतार दिया है।राज बब्बर को टिकट देने की औपचारिक रूप से कैप्टन ने तारीफ तो की है, लेकिन साथ ही हुड्डा पर यह आरोप लगा दिया कि हरियाणा कांग्रेस के कुछ नेता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को खत्म करने का षड्यंत्र रच रहे हैं।कांग्रेस में जिस तरह से हुड्डा की पसंद के टिकट बांटे गए हैं, उससे यह बात तो साफ हो गई है कि इसी साल अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी हुड्डा की पसंद-नापसंद का ध्यान रखा जाएगा, लेकिन यह लोकसभा चुनाव के नतीजों पर काफी हद तक निर्भर रहने वाला है।कांग्रेस में असंतोष की दृष्टि से चौथी सीट गुरुग्राम लोकसभा की है, जहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मित्र फिल्म अभिनेता व पूर्व सांसद राज बब्बर को चुनाव लड़वाया जा रहा है। इस टिकट पर कांग्रेस ओबीसी सेल के प्रधान कैप्टन अजय यादव की दावेदारी थी, लेकिन हुड्डा ने राज बब्बर को चुनावी रण में उतार दिया है।राज बब्बर को टिकट देने की औपचारिक रूप से कैप्टन ने तारीफ तो की है, लेकिन साथ ही हुड्डा पर यह आरोप लगा दिया कि हरियाणा कांग्रेस के कुछ नेता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को खत्म करने का षड्यंत्र रच रहे हैं।कांग्रेस की गुटबाजी का असर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर भी सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। हुड्डा ने अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल करते हुए भिवानी से कांग्रेस विधायक दल की पूर्व नेता किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी का टिकट कटवा दिया है।किरण को एसआरके (सैलजा-रणदीप सुरजेवाला-किरण चौधरी) गुट की नेता माना जाता है।
Tags ancv daily anv anv daily anv daily news for you anv daily news updates for you anv news anv updates breaking news daily anv news daily news daily updates news news for you trending trending updates
Check Also
दिल्ली मेट्रो में क्यों तैनात किए गए सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी?
दिल्ली मेट्रों में हर दिन चोरी और पॉकेटमारी समेत कई तरह की घटनाएं रोजाना होती …