Breaking News
Yogendra Yogi

9वां विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में टूटेगा भीड़ का रिकार्ड – योगेन्द्र योगी

Haryana News : हांसी के हिसार रोड स्थित अपने कार्यालय में प्रैस कांफ्रैन्स को सम्बोधित करते हुए कांग्रेसी नेता व पूर्व चेयरमैन हरियाणा केशकलां एवं कौशल विकास बोर्ड ने योगेंद्र योगी ने कहा कि हांसी का विकास चै. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सरकार में सबसे ज्यादा हुआ जिसमें जलघर, शहीद लाल हुक्म चन्द जैन पार्क, लघु सचिवालय, सब्जी मण्डी, रोहतक-महम-हांसी रेल लाईन, बाईपास आदि प्रमुख है। आज आवारा पशुओं के कारण हर दिन सड़क दुर्घनाएं बढ़ रही है| (Yogendra Yogi)

योगी ने भाजपा सरकार पर पिछड़े वर्ग का आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाते हुए कहा क्रीमिलेयर की वजह से पिछड़े वर्ग को आरक्षण का लाभ नही मिल रहा योगी ने कहा कि हुड्डा सरकार में पिछड़ो के लिए चलाई गई लगभग सारी योजनाएं भाजपा सरकार ने बन्द कर दी जिसमें पिछड़े वर्ग के छात्रों को छात्रवृति, अति पिछड़ो को 100-100 वर्ग गज के प्लाट, केशकलां बोर्ड बन्द कर रखा है।

योगी ने पत्रकारों के सवाल पूछे जाने पर कहा कि अगर पार्टी ने मौका दिया तो में हांसी हल्के से विधानसभा का चुनाव लडूंगा पार्टी का 24 साल से हूं समर्पित कार्यकता उन्होंने कहा कि आज जनता में महंगाई को लेकर त्राहि त्राहि मची है उन्होंने कहा कि 20 अगस्त को हिसार में होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में रिकार्ड तोड़ भीड़ जुटेगी. योगी ने कहा कि विपक्ष आपके समक्ष काय्रक्रम में हांसी से हजारों की संख्या में भाग लेंगे।आने वाले समय मे चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनायेगे हांसी से केशव धमीजा की रिपोर्ट| (Yogendra Yogi)

About ANV News

Check Also

Haryana News

Haryana News: आशा वर्कर्स ने सीएचसी व पीएचसी सैंटरों पर फूंका सीएम का पुतला

सिरसा। जिले कि हड़ताली आशा वर्कर्स द्वारा मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव आर के खुल्लर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share