राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाई में एनसीसी कैडेट की भर्ती की गई जिसमें कमान अधिकारी 6 HD ncc उना कर्नल राजेंद्र कुमार सैनी के निर्देशानुसार एनसीसी कैडेट्स की भर्ती की गई यह सारी प्रक्रिया एनसीसी ऑफिस उना से PIC सूबेदार सुनील सिंह CHM करतार चंद NCCऑफिसर ललित मोहन VTसिक्योरिटी कृष्णचंद के माध्यम से हुई
सारी प्रक्रिया में बच्चों की शारीरिक पैमाइश हाइट और पूरी फिटनेस टेस्ट के माध्यम से उनका सिलेक्शन किया गया कैडेटस के द्वारा लिखित परीक्षा भी दी गई इस सारी प्रक्रिया में लगभग 41 बच्चों ने भाग लिया जिनमें से 20 विद्यार्थियों ने इस चयन प्रक्रिया को पास करके एनसीसी को ज्वाइन किया
आपको बता दें कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाई पिछले काफी सालों से एनसीसी के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है जिसमें बच्चों को आर्मी के रूल रेगुलेशन के बारे में बताया जाता है किस तरह एक जवान को फौज के लिए तैयार किया जाता है यह सब कुछ एनसीसी में बताया जाता है ललित मोहन ने कहा की एनसीसी को लेकर बच्चों में काफी उत्साहिता देखने को मिलती है और यही कारण है कि हर साल बच्चे एनसीसी के लिए अप्लाई करते हैं
