Monday , September 16 2024

Himachal: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के खाली पदों पर शीघ्र होगी भर्ती, आवेदन आमंत्रित।

सरकाघाट। सामजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग के तहत बाल विकास परियोजना गोपालपुर स्थित सरकाघाट द्वारा विभिन्न पंचायतों के आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका के खाली पड़े पद भरे जाएंगे। यह जानकारी सीडीपीओ अनिता शर्मा ने देते हुए बताया कि इच्छुक स्थानीय महिलाएं  सादे कागज पर पूरे विवरण तथा बांछित दस्तावेजों की सत्यापित फोटोस्टेट कापियां 7 अक्तूबर तक उनके कार्यालय में जमा करवायें। जबकि, चयन हेतु  स्क्रीनिंग 12 अक्तूबर को होगी, जब आवेदक को मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 9500 रूपये व सहायिका को 5200  रूपये मासिक मानदेय मिलेगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत ढलवान के आंगनवाड़ी केंद्र ढलवान-1 , पोंटा के पोंटा, कोट के प्लासी, थोना के पडासला में  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा पटडीघाट पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र गुलेला, ढलवान के हरणमझवाड, आंबलागलु (गुम्हू) के तमलेड, ढलवान के ढलवान -2, जेहमत के ब्यूहमनोटला, पिंगला के छिम्बाबल्ह -1, बल्दवाड़ा के कारनी, सरकाघाट के सरकाघाट, मसेरन के तालंगरा, गाहर के चंदैश और महुनाग, समसोह के तपोन, फतेहपुर के नघला और रेडू, कोट के उखलावारस, नरोला के भगवाण, दारपा के दारपा, रखोह के जन्धरूकलां -1, भांबला के बतैल- 2 व रोपाठाठर -2, जमणी के सरनोटा आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी सहायिका के पद भरे जाएंगे।

इन पदों के लिए केवल वही महिला उम्मीदवार पात्र होंगी जो 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग में हों और उनका नाम आंगनवाड़ी केंद्र के परिवारों की सूची में हो, परिवार की सालाना आय 50,000/- से अधिक न हो व इस सम्बन्ध में आय प्रमाण पत्र तहसीलदार / नायब तहसीलदार / कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण हो ,यदि प्रार्थी का अलग परिवार है तो पंचायत परिवार रजिस्टर में उसका नाम 1 जनवरी 2023 से पहले पंजीकृत हो, हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए सीडीपीओ कार्यालय गोपालपुर स्थित सरकाघाट में किसी भी कार्यालय पर सम्पर्क किया जा सकता है।

About admin

Check Also

दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की हुई मौत

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई। करीब 32 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *