Breaking News

रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा 235 आजीवन सदस्य बनाए

(राकेश)- डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने लघु सचिवालय में रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा आजीवन सदस्य का प्रमाण-पत्र दिया। रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा 235 आजीवन सदस्य बनाए हैं। उन्होंने जिला के लोगों को रैडक्रॉस सोसायटी की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रैडक्रॉस के फंड में अधिकारी धन संग्रह करने की आवश्यकता है, जिससे सोसायटी असहाय, मजबूर और बीमार व्यक्तियों की सहायता कर सके।  डीसी ने कहा कि सोसायटी के संरक्षक, उप संरक्षक, वार्षिक संस्थागत सदस्य , आजीवन सदस्य, आजीवन सहयोगी सदस्य, वार्षिक सदस्य और वार्षिक सहयोगी सदस्य का शुल्क निर्धारित किया हुआ है। जो सामाजिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता मैंबर बनना चाहता है वह अपना नाम रैडक्रॉस सोसायटी कैथल के कार्यालय में दर्ज करवा सकता है । जो सामाजिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता  रैडक्रॉस का मैंबर बनना चाहता है वह जिला रैडक्रॉस सोसायटी कैथल के सचिव राम लाल  के मोबाईल नंबर 9416592137 व रामपाल लेखाकार के मोबाईल नंबर 9728490109 पर संपर्क कर सकता है ।

जिला रैडक्रॉस सोासायटी के सचिव राम लाल ने बताया कि रैडक्रॉस सदस्य बनने के लिए अपना फार्म भरकर जिला रैडक्रास सोसायटी कैथल के कार्यालय में जमा करवाना होगा । सदस्य बनने के लिए फार्म जिला रैडक्रॉस सोसायटी कैथल के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है । उन्होनें बताया कि रैडक्रॉस विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है, जिसका मैंबर बनकर आप किसी भी दिव्यांग, बुजुर्ग, बीमार एवं जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा कर सकते है । उन्होंने कहा कि रैडक्रास का सदस्यता प्रमाण पत्र भारतीय रैडक्रॉस नई दिल्ली से प्राप्त होता है जो पूरे भारत वर्ष में मान्य होता है । भारतीय रैडक्रॉस नई दिल्ली से वर्ष 2021-22 में प्राप्त आजीवन सदस्य प्रमाण पत्र उपायुक्त कार्यालय कैथल में अन्जली, शिवानी, रजनी, किरण बाला, अन्जू, रामरती, संगीता, मेहर सिह, ललित कुमार, ओम प्रकाश एवं दीपक कुमार को कोमेडेशन प्रमाण पत्र वर्ष 2019-20, अन्जू शर्मा को फर्स्ट क्लास सनद वर्ष 2020-21 एवं कोमल कौशिक जेआरसी कांउसलर्ज को वर्ष 2020-21 के लिए कोमोडेशन प्रमाण पत्र उपायुक्त के कर-कमलों से वितरित किए गए ।

About vira

Check Also

फरीदाबाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस लगातार फुट पेट्रोलिंग करती हुई

बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाना क्षेत्र का है जहां पर आज पुलिस टीम द्वारा फुट …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share