दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज लड़की के परिजनों ने आज पुलिस कमिश्नर ऑफिस तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की । मृतका के परिवार का आरोप है कि 8 दिन गुजर जाने के बावजूद अभी तक इस मामले में पति के अलावा किसी भी और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है । पुलिस कमिश्नर ने उन्हें इस मामले में निष्पक्ष जांच का विश्वास दिलाया है ।
अनखीर चौकी से पुलिस कमिश्नर ऑफिस तक पैदल मार्च करते नजर आ रहे हैं यह लोग मृतका शीतल के परिजन है । शीतल की 28 मार्च को मौत हो गई थी। परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था । परिवार का आरोप था कि शादी में पूरा पैसा लगाए जाने के बावजूद ससुराल पक्ष के लोग लगातार पैसे की मांग करते थे और इसीलिए शीतल की हत्या कर दी गई। शीतल की शादी 3 साल पहले हुई थी। परिवार के मुताबिक वह पचास लाख से ज्यादा की रकम अलग-अलग समय पर ससुराल के लोगों को दे चुके थे लेकिन उनका उनकी नियत और वह ज्यादा पैसे की डिमांड कर रहे थे । परिवार ने आरोप लगाया था कि शीतल की लड़की होने के बाद ससुराल वालों के अत्याचार और बढ़ गए । इस बारे में कई बार पंचायत हुई और वह लड़की को घर ले गए और बाद में वहां से लड़की की लाश ही आई । परिजनों के मुताबिक 1 तारीख को उन्होंने ससुराल पक्ष के 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था लेकिन अभी तक केवल पति की ही गिरफ्तारी हो पाई है । मृतका के परिजनों ने कहा अगर जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह उग्र प्रदर्शन पर विवश होंगे ।