देश के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश का दौरा जारी है। भारी बारिश के कारण कई शहरों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। स्काइमेट के अनुसार देश के कई हिस्सों में 20 से 25 अगस्त तक हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से बाढ़ के कारण काफी तबाही हो गई है। कई राज्यों में जान माल का भारी नुकसान भी हुआ है। उत्तराखंड में कुदरत अपना कहर बरपा रही है, रविवार को यहां बादल फटने के बाद 50 से अधिक गांवों में जन जीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। उत्तराखंड सरकार तीन हेलीकाप्टरों का उपयोग कर रही है और प्रभावित गांवों में देहरादून/अरकोट से राहत सामग्री जैसे की पीने का पानी, खाने के पैकेट, कंबल और दवाइयां भेजी जा रही है। । राज्य के आराकोट न्याय पंचायत के गांवों में मृतक संख्या 13 पहुंच गई, जबकि लगभग 15 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि, जिला प्रशासन छह से सात लोगों के लापता होने की पुष्टि कर रहा है। इन गांवों में 50 से 60 लोग चोटिल भी हुए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आइटीबीपी, वायुसेना, आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस, पीएसी और राजस्व विभाग 300 से ज्यादा सदस्यों की टीमें प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। वहीं, देहरादून के मालदेवता इलाके में पिकनिक मनाने गया परिवार के सात सदस्य वाहन समेत नदी में बह गए। इनमें से छह को एसडीआरएफ ने बचा लिया, जबकि एक महिला की मौत हो गई।