केलांग। प्रदेश सरकार द्वारा बालन लकड़ी पर सब्सिडी देने से जनजातीय लोगों को राहत मिल गई है। बालन लकड़ी डिपो में अब 805 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से मिलेगी। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि सरकार ने जलाऊ लकड़ी की दरों में लगभग 500 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती करने का फैसला किया है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से राज्य के वन विभाग को सब्सिडी दी जाएगी। रवि ठाकुर ने कहा कि इस सब्सिडी से जनजातीय लोगों को निगम से जलाऊ लकड़ी 805 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदने में मदद मिलेगी, जो पहले 1,300 रुपये प्रति क्विंटल थी। उन्होंने कहा कि सर्दियों के दौरान अत्यधिक ठंड की स्थिति के कारण आदिवासी क्षेत्रों में जलाऊ लकड़ी का उपयोग काफी बढ़ जाता है। अब कीमतें कम होने से जनजातीय क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी। रवि ठाकुर सहित लाहुल स्पीति के लोगों ने लकड़ी पर सब्सिडी बहाल करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का आभार जताया है।
Tags Balan Wood Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh Kyelong MLA Ravi Thakur Subsidy on Balan Wood
Check Also
हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …