Breaking News

धर्म और समाज सेवी संस्थाएं करें हिम एकता शिक्षा अवार्ड का अनुसरण

चंडीगढ़:- (। )
हिम एकता वेलफेयर महासंघ पंजीकृत ट्राइसिटी ने अपने हिम एकता शिक्षा अवार्ड को यथावत जारी रखते हुए इस वर्ष भी विभिन्न परीक्षाओं में अब्बल दर्जे में उत्तीर्ण होने वाले मेधावी विद्यार्थियों को महासंघ का स्मृति चिन्ह , हिमाचली टोपी और नगद राशि देकर पुरस्कृत किया।
हिम एकता वेलफेयर महासंघ रजि ट्राइसिटी के पंचकूला कार्यालय में फाउंडर कमेटी प्रधान मीना विक्रांत शर्मा ने बताया कि अभी आए स्कूल के रिजल्ट में कक्षा 10 + 2 में श्रेया वशिष्ट, वंश पटियाल, अथर्व शर्मा, शिवांग कालिया ने 90+ से ज्यादा अंक अर्जित कर के स्कूल का नाम रोशन किया है, उन्हें हिम एकता शिक्षा अवार्ड से नवाजा गया जिसमें स्मृति चिन्ह और हिमाचली पहाड़ी टोपी सहित नगद राशि देकर पुरस्कृत किया है। और इसी अवसर पर डीसी मैटेनशरी माडल स्कूल चंडीगढ़ की छात्रा श्रेया वशिष्ट ने 97 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का नाम, व हिमाचल का नाम भी रोशन किया , छात्रा श्रेया वशिष्ट को ₹1100 नगद और हिमाचली पहाड़ी टोपी सहित हिम एकता शिक्षा अवार्ड देकर पुरस्कृत किया।

हिम एकता वेलफेयर महासंघ रजि और सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन दल ट्राइसिटी के प्रमुख फाउंडर अध्यक्ष विक्रांत शर्मा , सुषमा नरेश शर्मा, सरोज शर्मा, सुशील पंडित ने कहा कि अन्य तमाम धार्मिक और समाज सेवा में जुटी संस्थाओं से भी आग्रह किया जाता है कि वह विद्यार्थियों को अब्बल दर्जे में परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करने के लिए हिम एकता शिक्षा अवार्ड का अनुसरण करते हुए मेधावियों को सम्मानित और पुरस्कृत करने का क्रम शुरू करें। यह बहुत ही गर्व की बात है कि हिम एकता वेलफेयर महासंघ पंजीकृत ट्राइसिटी ने हिम एकता शिक्षा अवार्ड जैसे सराहनीय और अनुकरणीय परंपरा का 2006 में चलन शुरू किया था। जो आज भी अबाध रूप से निरंतर जारी है।

About ANV News

Check Also

मुख्यमंत्री ने सड़क हादसों में जान गंवाने वाले कीमती लोगों को बचाने के लिए ‘सड़क सुरक्षा बल’ के गठन की घोषणा की

अमरगढ़ (मलेरकोटला), 9 जूनपंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में सड़क हादसों में जान …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share