Breaking News
Ram Mandir

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष

उत्तर प्रदेश में श्री राम जन्म भूमि में राम मंदिर का निर्माण अब लगभग पूर्ण होने ही वाला हैं। वहीं प्रथम तल का काम भी शुरू हो गया है. इस दौरान राम जन्मभूमि स्थल पर हुई खुदाई के वक़्त प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया पर शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

चंपत राय ने इस सम्बन्ध में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमे खंभे, मूर्तियां, पत्थर, शिलालेख दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इसके साथ ही जानकारी देते हुए ये भी लिखा हैं कि श्री रामजन्मभूमि पर खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष। इसमें अनेकों मूर्तियाँ और स्तंभ शामिल हैं। चंपत राय ने इन अवशेषों को लेकर इससे अधिक जानकारी सांझा नहीं की गई हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट नहीं किया कि राम मंदिर निर्माण के दौरान किस जगह पर हुई खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले है।

फिलहाल अब इन अवशेषों को मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखे हैं। मंदिर के निर्माण में फीनिशिंग का काम अभी बचा हुआ है। बाकी सारे काम पूरे कर लिए गए हैं। जनवरी में प्राण-प्रतिष्ठा से पहले तक इनके पूरा हो जाने की उम्मीद है।

फिलहाल अब यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि राम लला के मंदिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई के वक़्त यहां मूर्तियां और प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी राम मंदिर में हुई खुदाई के वक़्त इस तरह की मूर्तियां और मंदिर के अवशेष मिले थे. ऐसे में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से बताया गया था कि राम मंदिर परिसर के अंदर एक म्यूजियम का निर्माण कराया जाएगा. जिसमें खुदाई के दौरान मिली सभी मूर्तियों को और मंदिरों के अवशेषों को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा जाएगा।

About ANV News

Check Also

Lucknow News

Lucknow News: अचानक गिरी मकान की छत, एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शनिवार (15 सितंबर) को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share