कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस के हर व्यक्ति का यही हाल है ना कि केवल एक व्यक्ति का सभी कांग्रेस के लोग ऐसी भाषा का प्रयोग करते हैं। हारे हुए व्यक्ति इस प्रकार की बातें करता है। यह तो उसी का कहावत वाली बात है कि खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के 45 करोड के बंगले की चर्चाओं के सवाल पर शिक्षा व वन मंत्री बोले कवँरपाल गुर्जर बोले कि यह बेशर्मी की हद है ।बातें क्या करते हैं और काम क्या करते हैं ।कभी कहते हैं लाल बत्ती नहीं लेंगे ,कभी कहते हैं बड़ी गाड़ी नहीं लेंगे ,कभी कहते हैं बड़े मकान नहीं लेंगे। और अब आप देख रहे हैं कि जिस करोड़ों के मकान की चर्चा की जा रही है उसमें एक एक पर्दा एक एक लाख का लगा है ।यह लोग केवल और केवल दिखावा कर रहे हैं। कहते कुछ और हैं और खुद करते कुछ और है।