लेह मार्ग के बारालाचा में हिमपात के कारण फंसे 250 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया है। लाहौल स्पीति पुलिस व बीआरओ की टीम ने इको टूरिज्म सोसायटी व होटल एसोसिएशन लाहौल स्पीति के सहयोग से रेस्क्यू अभियान को अंजाम दिया।यह रेस्क्यू अभियान रात भर चला और सभी पर्यटकों को सुरक्षित केलंग पहुंचाया। हालात को देखते हुए आज बारालाचा सहित शिंकुला में वाहनों की आवाजाही बन्द रहे। दोपहर बाद जैसे ही दो सौ से अधिक वाहनों के बारालाचा दर्रे में हिमपात के चलते फंसे होने की सूचना मिली तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए सीता राम के नेतृत्व में रविशंकर, राजेंद्र, विनोद, तेनजिन मौके पर भेजा। होटल एसोसिएशन व लाहौल स्पीती इको टूरिज्म सोसायटी के सदस्य भी बारालाचा दर्रे की ओर रवाना हुए। जिंगजिंग बार में बीआरओ बचाव दल भी मौजूद मिले। रेस्क्यू टीम व सहयोगी सदस्यों ने अधिकतर पर्यटकों को आधी रात को रेस्क्यू कर लिया जबकि अन्य को सुबह सुरक्षित केलंग पहुंचाया। रात को रेस्क्यू किए कुछ एक पर्यटकों की हालात नाजुक बन गई थी लेकिन समय पर केलंग अस्पताल पहुंच गए और कोई जानी नुकसान नही उठाना इको टूरिज़म सोसायटी के उपाध्यक्ष कलज़ंग ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार शाम को पता चलते ही वह अपने 10 वाहनों में दर्रे की ओर रवाना हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों ओर ट्रैफ़िक जाम लगने से रेस्क्यू अभियान प्रभावित हुआ।
जिला पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने जिला में आने वाले पर्यटकों से जिला प्रशासन व जिला पुलिस द्वारा मौसम के मद्देनजर समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों की पालना करने का आग्रह किया है। पिछले सप्ताह में में यह इस प्रकार की दूसरी घटना है।लगभग 80 छोटे वाहन 40 बाइकर्स और 350 बड़े वाहन ट्रैफिक जाम के कारण फंसे हुए थे। लगभग 130 मरीजों का आकलन किया और आवश्यक दवाएं दीं। करीब 15-16 घंटों तक चले बचाव कार्य में अधिकतम गाड़ियों को सुरक्षित निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है जिससे लगभग 250 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। बारालाचा दर्रे से पर्यटकों को सुरक्षित केलंग पहुंचाने के लिए विधायक रवि ठाकुर ने रेस्क्यू टीम सहित इको टूरिज्म सोसायटी व होटल एसोसिएशन के कार्य की सराहना की है।