सरकाघाट। पीपलस वेलफेयर सोसाइटी डबरोग का एक प्रतिनिधिमंडल समिति के प्रधान केसी ठाकुर की अध्यक्षता में एसडीएम सरकाघाट से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने एसडीम को डबरोग गांव की मांगों से संबंधित एक ज्ञापन दिया। जिसमें नैना देवी मंदिर डबरोग में स्ट्रीट लाइट की उचित सुविधा करने की मांग की गई गौरतलब है कि इस मंदिर में स्ट्रीट लाइट्स तो नगर परिषद द्वारा लगा दी गई है परंतु उन्हें आज दिन तक कनेक्शन नहीं दिया गया है। मंदिर कमेटी के प्रधान राजकुमार शर्मा ने कई दफा नगर परिषद व बिजली बोर्ड के अधिकारियों से इस बारे में प्रार्थना की लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं पर इस मंदिर के बिल्कुल साथ में लगे एक बिजली के पोल पर तारों का एक बहुत बड़ा गुच्छा लटका हुआ है जिससे कभी भी जान जाने का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने डबरोग में सिवरेज की व्यवस्था से हर घर को जोड़ने की भी मांग की तथा डबरोग में गैस की सप्लाई को सुचारू रूप से चलाने की मांग की।
एसडीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह शीघ्र ही बिजली बोर्ड के अधिकारियों से इस बारे में बात करेंगी तथा अन्य समस्याओं का भी तुरंत निदान किया जाएगा तथा मंदिर में लाइट का प्रबंध किया जाएगा तथा जानलेवा बनी तारों को वहां से हटाया जाएगा। एसडीएम ने इस पर भी तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में समिति के प्रधान कृष्ण चंद ठाकुर, पैटर्न इन चीफ जीवन लाल शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान व मंदिर कमेटी के प्रधान राजकुमार शर्मा, उप प्रधान लालचंद ठाकुर शत्रुघ्न कश्यप व महासचिव सुरेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे।