पुनर्वास कॉलोनी के वासियों को सर्वे से भय मुक्त करवाने व मालिकाना हक दिलाने पर बापूधाम कॉलोनी वासियों ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अरुण सूद के धन्यवाद हेतु किया कार्यक्रम, उनके साथ इन कार्यक्रमों में शहर के मेयर अनूप गुपता भी थे। (Chandigarh News)
कॉलोनी वासियों की भावुकता को देखकर यह अंदाजा लग रहा था कि यह उनके जीवन के लिए एक अति महत्वपूर्ण क्षण है जब उन्हें यह महसूस हुआ कि भाजपा की प्रयासों की वजह से उनके सर की छत कायम रहेगी । गौरतलब है कि अरुण सूद के धन्यवाद के कार्यक्रम बापू धाम कॉलोनी के अलावा मौली जागरां व भास्कर कालोनी में भी अयोजित हुए जहां बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया। अरून सूद ने कॉलोनी वासियों को मालिकाना हक दिलवाने के भाजपा के संघर्ष और उसके सफल होने के बारे में बताया। मेयर अनूप गुप्ता ने चंडीगढ कार्पोरेशन द्वारा शहर वासियों के हितों को लेकर किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। (Chandigarh News)