तहसील दफ्तर में जाली काजात तैयार कर जीपीए करवाना आए चार लोगों खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान जसकरन सिंह निवासी नरुआना जिला बठिंडा, सतिंदर सिंह निवासी बाबा दीप सिंह नगर बाह्मण खुर्द लुधियाना रुरुल, राजेश गुप्ता निवासी दी एमीनेंश सोसाइटी सिंघपुरा जीरकपुर, भूपिंदर सिंह के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने जसकरन सिंह को हिरासत में लिया है, जिसे नायब तहसीलदार की शिकायत पर मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने इस मामले गावही डालने वाले वकील व एक पटवारी से भी पूछताछ की है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस पूरे मामले में एक पटवारी का हाथ बताया जा रहा है। लेकिन उनकी भूमिका स्पस्ट न होने के कारण पुलिस मामले की गंभीरता से पूछताछ कर रही है।
पुलिस को दी गई शिकायत नायब तहसीलदार कुलविंदर सिंह ने बताया कि बीती 29 मार्च को को कुछ लोग किसी जमीन की पावर ऑफ ऑटोरनी करवाने आए थे, जिन पर शक होने पर तो उनके असल आधार कार्ड मांगकर ऑनलाइन चैक किया गया तो वह जाली पाया गया। जिसके आधार पर एक व्यक्ति को रोककर उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस के साथ साथ अपने महकमे के आला अधिकारियों को भी कर दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद कागजात की जांच करने के बाद और पकड़े व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद चार लोगों खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में फरार तीन लोगों को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाकर छापेमारी कर रही है। इसके इलावा इस मामले जुड़े बाकी लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
Tags breakingnews PUNJAB
Check Also
राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था
मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …