सरकाघाट : सरकाघाट की भांवला पंचायत से संबन्धित रितिका स्पुत्री भागसिंह राष्ट्रीय बैडमिटन प्रतियोता अंडर-19 जो बेंगलुरु में 9 से 12 सितंबर तक आयोजित की जा रही है उसमें प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही है इससे पूर्व धर्मशाला में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बैडमिटन प्रतियोगिता मे रितिका ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसकी बदौलत उसका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। रितिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच रविन्दर कपूर और माता पिता को दिया है जिनकी वजह से आज वह इनके आशीर्वाद से इस जगह पहुंची है। यही नहीं रितिका का सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी चयन हुआ है। जो अभी दिसवर माह में आयोजित होगी।
