सरकाघाट। रोड सेफ्टी क्लब सरकाघाट ने कॉलेज में पोस्टर निर्माण प्रतिस्पर्धा, नारा लेखन और पेंटिंग प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया। इसका थीम था सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा। पेंटिंग प्रतियोगिता में कविता राव एवं सिया को प्रथम, नेहा एवं कोमल को द्वितीय तथा रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता में नेहा कुमारी और शिवानी ने प्रथम स्थान, शिल्पा देवी दूसरे और कोमल तीसरे स्थान पर रही। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में रितिका मुद्गल और प्रिया ने प्रथम स्थान, रिया रसिया दूसरे स्थान पर रिया शर्मा और सिया तीसरा स्थान आशीष ने प्राप्त किया। नेहा को इस आयोजन ने सड़क सुरक्षा के महत्व को बढ़ावा देने और छात्रों में जागरूकता फैलाने का माध्यम बनाया। छात्रों ने उत्कृष्टता प्रदर्शित करते हुए भाग लिया और इस प्रतिस्पर्धा में अपने विचारों को अभिव्यक्त किया। एनएसएस वॉलिंटियर्स रोवर एंड रेसर्स के कैंडिडेट ने भी सहयोग दिया।
