सरकाघाट। डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजकीय महाविद्यालय धर्मपूर मण्डी में “सड़क सुरक्षा क्लब ” द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्लब के संयोजक प्रो० सुमन कुमार द्वारा किया गया। साथ में उन्होंने संक्षेप में सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डा० रमेश चन्द्र धलारिया थे। जिन्होंने अपने भाषण द्वारा सड़क दुर्घटना के कारणो के साथ-साथ सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को बताया।
उन्होंने विद्यार्थियों को स्वयं जागरूक होने तथा समाज को जागरूक करने का निर्देश दिया। इस कार्यक्रम मे क्लव के अन्य सदस्य प्रो० विवेकानन्द शर्मा, प्रो० पूजा भारद्वाज, प्रो० ओम प्रकाश प्रो० शीतल भोपाल व महाविलय के विद्यार्थी उपस्थित थे। इस में प्राचार्य महोदय, क्लब के सदस्यों और समस्त विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ ली। कार्यक्रम के अन्तं में प्राचार्य द्वारा छात्रों को सड़क सुरक्षा नियम सम्बन्धित ” मार्गदर्शिका” वितरित की।