Breaking News
Himachal News

Himachal Roads: हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से हुई क्षतिग्रस्त सड़के अब बड़े वाहनों के लिए होंगी बहाल

हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के कारण प्रदेश में भारी नुक्सान हुआ। जिस कारण प्रदेश में कई सड़के भी क्षतिग्रस्त हुई थी। वही, अब 120 सड़कें जल्द बड़े वाहनों यानी बसों व ट्रकों की आवाजाही के लिए बहाल होंगी। जिला मंडी, कुल्लू, किन्नौर और शिमला में सेब सीजन के कारण सरकार ने कई सड़कों को छोटे वाहनों के लिए खोला है। अधिकतर बागवानों का सेब मंडियों तक पहुंच चुका है। वही, अब सरकार ने इन सड़कों को बड़े वाहनों के लिए बहाल करने का फैसला लिया है। जहां सुरक्षा दीवार लगाने की जरूरत होगी, उनके टेंडर आमंत्रित करने को कहा गया है। वहीं, जहां सड़कों को भारी नुकसान हुआ है, वहां वैकल्पिक मार्ग बनाने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, हिमाचल प्रदेश में अब भी 128 ऐसी सड़कें हैं, जो छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं। इसमें लोक निर्माण विभाग के मंडी जोन की सबसे ज्यादा 47 सड़कें बंद हैं। इसी तरह हमीरपुर जोन की 25, कांगड़ा जोन की 32 और शिमला जोन की 23 सड़कें बंद हैं। प्रदेश सरकार का यह मानना है कि सेब बहुल क्षेत्रों की सभी सड़कें बहाल हैं और इन सड़कों में केवल छोटे वाहन चल रहे हैं। विधानसभा में भी विधायकों ने यह मामला प्रमुखता से उठाया है। चौपाल के विधायक बलवीर सिंह वर्मा ने भी अपने क्षेत्र की 32 सड़कों का हवाला दिया। इसमें लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने स्थिति स्पष्ट की है। उनके क्षेत्र में सिर्फ एक सड़क बंद है जबकि अन्य सड़कों को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया है जबकि, बड़े वाहनों के लिए अभी सड़क को बहाल नहीं किया गया हैं।

About ANV News

Check Also

Himachal News

ग्लोबल लीडर की बनी पीएम नरेंद्र मोदी की छवि : उमेश दत्त

धर्मशाला। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता उमेश दत्त शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share