हरियाणा के जींद से एक रोड़वेज बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। यहां नरवाना में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हथो गांव के पास रोड़वेज बस पलट गई। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए नरवाना के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह 11:45 बजे जींद डिपो की एक बस हिसार से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी। बीच रास्ते हथो गांव के पास एक स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस पलटने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस तथा निजी वाहनों की मदद से नरवाना के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। इस हादसे में 10 से 12 यात्रियों को चोटें आई। (Haryana News)
