रोडवेज जीएम नवीन शर्मा ने महेंद्रगढ़ शहर के बस स्टैंड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । उन्होंने महेंद्रगढ़ के बस स्टैंड पर पहुंचकर पौधरोपण भी किया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से आज से पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। इस दिन परिवहन विभाग की ओर से महेंद्रगढ़, नारनौल, अटेली, कनीना बस स्टैंड पर लगभग 500 पौधे लगाए जाएंगे। पौधरोपण कर अभियान का शुभारंभ कर दिया गया है। जीएम ने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने की अपील भी की। उन्होने कहा कि पीडब्ल्यूडी कीओर से रोडवेज सब डिपो के लिए कंप्लीशन का पत्र मिला है। इस विषय में विभाग के चंडीगढ़ के अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। जल्द ही विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा तकनीकी तौर पर यहां का निरीक्षण कर जो कमियां थीं, उनके दूर किए जाने को कंप्लीशन पत्र के आधार पर पूरी तरह से जांचेंगे ओर इसके बाद इसे शुरू करने को लेकर विभाग की तरफ से तत्परता से काम किया जायेगा। परिवहन विभाग की ओर से लगभग तीन साल बाद गांव सोहला रूट पर बस चला दी है। लगभग 15 किलोमीटर रूट पर लगभग आठ गांवों के ग्रामीणों को फायदा मिलेगा। इसके अलावा बस स्टैंड की लगभग 20 लाख रुपये रोड की रिपेयरिंग भी करवाई जाएगी।
