आज पंजाब रोडवेज/पनबस और पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब के आह्वान पर पंजाब रोडवेज/पनबस डिपो मुक्तसर साहिब में बसों का पूरा पहिया जाम करके तीखा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर संगठन के नेता गुरप्रीत ने कहा कि पिछले दिनों संगठन की विभिन्न बैठकें माननीय मुख्यमंत्री पंजाब, परिवहन मंत्री पंजाब, मुख्य सचिव पंजाब, परिवहन सचिव पंजाब और परिवहन निदेशक के साथ हुई थीं, जिसमें मांगों को पूरा किया गया था। के आयोजन पर गंभीरतापूर्वक विचार किया गया। गया एवं माननीय परिवहन मंत्री एवं प्रधान सचिव विजय कुमार जांजुआन ने इसे स्वीकार करते हुए एक माह के अंदर क्रियान्वयन का आश्वासन दिया। इसके बाद नए परिवहन सचिव दिलराज सिंह ने भी संगठन को 15 दिन में मांगें लागू करने का भरोसा दिया था, लेकिन विभाग के आला अधिकारियों ने एक भी मांग लागू नहीं की, जिसके विरोध में पूरे पंजाब में बसों का चक्का जाम कर दिया गया। आज चंडीगढ़ में आला अधिकारियों ने बैठक बुलाई है, जिसमें उम्मीद जताई जा रही है कि 5 फीसदी वेतन बढ़ोतरी, किलोमीटर बसों का टेंडर रद्द करने, ब्लैक लिस्टेड कर्मचारियों की बहाली समेत अन्य मांगों को मान लिया जाएगा। अल्पवेतनभोगी कर्मचारियों के वेतन समानीकरण को लेकर जो मांगें रखी गई हैं, अगर आज की बैठक में उन्होंने इसे लागू नहीं किया तो संगठन मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा.
Tags breakingnews causing inconvenience to passengers. PUNJAB Roadways/Punbus and PRTC contract workers have blocked the plying of buses trendingnews
Check Also
दिल्ली मेट्रो में क्यों तैनात किए गए सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी?
दिल्ली मेट्रों में हर दिन चोरी और पॉकेटमारी समेत कई तरह की घटनाएं रोजाना होती …