Breaking News
Himachal News

हिमाचल प्रदेश के प्रबंध निदेशक रोहन ठाकुर ने शिमला नागरिक सभा के प्रतिनिधि मंडल को सौंपा ज्ञापन|

शिमला नागरिक सभा का एक प्रतिनिधि मंडल हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन ठाकुर से मिला व उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। नागरिक सभा ने मांग की है कि समरहिल में प्राकृतिक आपदा के कारण बालूगंज से समरहिल की ओर नष्ट हुई दोनों सड़कों व रेलवे ट्रैक के मध्यनजर स्थानीय जनता, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कर्मचारी व छात्र भारी परेशानी झेल रहे हैं इसलिए चार एचआरटीसी टेम्पो ट्रेवलर गाड़ियों की आम साधारण किराया पर व्यवस्था की जाए। प्रबन्धन ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए ओल्ड बस स्टैंड शिमला व बालूगंज से समरहिल के लिए गाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया है। प्रतिनिधिमंडल में संजय चौहान, विजेंद्र मेहरा, सुनील पराशर, राम प्रकाश, अमित ठाकुर, अनिल ठाकुर, कमल शर्मा, हरीश कुमार, शाहबाज खान, रंजीत, भानु प्रताप आदि शामिल रहे। (Himachal News)

नागरिक सभा संयोजक संजय चौहान, सह संयोजक विजेंद्र मेहरा, पार्षद वीरेंद्र ठाकुर व भूतपूर्व पार्षद राजीव ठाकुर ने कहा है कि गत सप्ताह शिमला शहर व इसके साथ लगते क्षेत्रो में लगातार भारी वर्षा के कारण जान माल की भारी क्षति हुई है और आज भी कई सड़के इसके कारण बन्द पड़ी हुई है। समरहिल क्षेत्र में भारी वर्षा व भूस्खलन के कारण समरहिल व एम आई रूम क्षेत्र को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग जिसमें बालूगंज से समरहिल व बालूगंज से एम आई रूम सड़क है करीब एक सप्ताह से बंद पड़े हैं। इनके बन्द होने के कारण समरहिल के लिए बस सेवा बन्द है और मात्र चौड़ा मैदान से आई टी आई होते हुए एकमात्र सड़क खुली हुई है जिस पर केवल छोटे वाहन चल सकते है। रेलवे ट्रैक को भी इस भूस्खलन से भारी क्षति हुई है और रेल सेवा भी लंबे समय से बंद पड़ी है। इसके चलते समरहिल, सांगटी, एंदड़ी व अन्य साथ लगते क्षेत्रो की हजारों की आबादी प्रभावित है और परिवहन की पर्याप्त सुविधा न होने के कारण इस संकट की घड़ी में बेहद परेशान है।

इस क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय व अन्य संस्थान भी है जहां पर शहर के अन्य क्षेत्रो व शहर के बाहर से भारी संख्या में छात्र, कर्मचारी व अन्य लोग समरहिल आते हैं। पर्याप्त परिवहन सुविधा न होने से आज समरहिल पहुंचना कठिन हो गया है। अतः इस विकट परिस्थिति में समरहिल व शहर की जनता को इस संकट में परेशानी को ध्यान में रखते हुए कम से कम 4 अतिरिक्त टेंपो ट्रैवलर साधारण किराया पर समरहिल, सांगटी व एम आई रूम के लिए तुरंत प्रभाव से चलाने की जरूरत है ताकि जनता को उचित परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सके। नागरिक सभा की मांग को मानते हुए एचआरटीसी प्रबन्धन ने आज से ही साधारण किराया पर दो टेम्पो ट्रेवलर शुरू कर दी हैं व दो अन्य का संचालन सोमवार से शुरू हो जाएगा। (Himachal News)

About ANV News

Check Also

Sarkaghat News

चौथे दिन पहुंच गई जिला परिषद क़ाडर कर्मचारियों की हड़ताल, सरकार की धमकी का भी नहीं हुआ कोई असर

सरकाघाट। जिला परिषद क़ाडर अधिकारी और कर्मचारियों की अनिश्चितकाल कलम छोड़ो हड़ताल आज चौथे दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share