Breaking News
Himachal News

रोटरी क्लब ऑफ सुकेत ने हरि सिंह को कृत्रिम टांग (इंपोटेड) लगवाई।

रोटरी क्लब ऑफ सुकेत ने हरि सिंह को कृत्रिम टांग (इंपोटेड) लगवाई जिसकी कीमत लगभग दो से ढाई लाख रूपए है। क्लब के प्रधान तिलक नायक ने बताया कि हमारे रोटरी के डिस्ट्रिक चेयर प्रवीण अग्रवाल के मार्गदर्शन में रोटरी क्लब ऑफ आदमपुर जालंधर के सहयोग से यह पुण्य कार्य संपन्न हुआ। तिलक नायक ने रोटरी क्लब आदमपुर के प्रधान और उनकी समस्त टीम का इस सहयोग के लिए दिल से अपने क्लब की ओर से धन्यवाद किया और आभार जताया कि उन्होंने हमारे कहने पर हरि सिंह जी की मदद की। सुकेत क्लब पहले भी  इनकी आर्थिक सहायता कर चुका है और आगे भी इनकी हर संभव मदद करता रहेगा।

तिलक नायक ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनके थोड़े से प्रयास से कोई व्यक्ति जो अपाहिज होकर 2 साल से बिस्तर पर था वह अब अपने पांव पर इंडिपेंडेंट होकर चलने फिरने के काबिल हो पाया है एह हमारे क्लब के लिए बहुत खुशी की बात है। इस मौके पर क्लब के प्रधान तिलक नायक के साथ सचिव मंजू भारद्वाज, उप प्रधान सुरेश शर्मा, अगले प्रधान नीना शर्मा इसके लिए परमपिता परमात्मा से हम उम्मीद करते हैं कि हम आगे भी इस तरह के कार्य करते रहे।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: संधोल में 14 वें दिन भी जारी रही महिलाओं की हड़ताल

सरकाघाट। पिछले 14 दिन से स्वास्थ्य सेवाओं व रुके पड़े विकास कार्यों को लेकर धरना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share