Breaking News

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शिक्षा और स्वास्थ्य को कहा आज के समय का व्यापार

(कमरजीत सिंह विर्क)- करनाल में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे , उन्होंने आत्म मनोहर जैन आराधना मंदिर में पहुंचकर माथा टेका, वहीं तमाम कार्यकर्ताओं  और श्रद्धालुओं की तरफ से उनका फूल देकर स्वागत किया गया। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस हॉस्पिटल से आम पब्लिक और जरूरत मंद लोगों को काफी फायदा होगा। सामान्य रोग , आंख, नाक ,कान से जुड़ी तमाम बीमारियों का यहां इलाज होगा , वहीं अलग अलग तरह के टेस्ट भी यहां होंगे , आने वाले दिनों में यहां कैंसर और दिल से जुड़ी बीमारियों का इलाज भी होगा।

इस कार्यक्रम में अलग अलग जगहों से संत पहुंचे हुए थे। वहीं Rss प्रमुख मोहन भागवत ने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य की व्यवस्था यहां हुई है, पूरे देश में ऐसी स्थिति है की शिक्षा प्राप्ति और स्वास्थ्य के लिए  आज का मनुष्य कुछ भी करने को तैयार हो जाता है क्योंकि दोनों चीजें काफी महंगी हो गई है। वहीं दुर्लभ भी हो गई है,  दोनो पहले कर्तव्य के लिए की जाती थी पर अब दोनों व्यापार के लिए की जाती हैं , इसलिए दोनों चीजें दुर्लभ हो गई है। देश के हर व्यक्ति के पास शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था पहुंचे ये ज़रूरी है और उसके लिए समाज की भी जिम्मेदारी है।

जब भारत देश अंग्रेज का गुलाम नहीं हुआ था तब भारत 70 प्रतिशत शिक्षित थे और अंग्रेज 17 प्रतिशत और अंग्रेज यहां आए उन्होंने यहां की शिक्षा पॉलिसी अपने देश ले गए और वो 70 प्रतिशत शिक्षत हो गए और भारत 17 प्रतिशत ।  पहले गावों में पढ़ाई होती थी, शिक्षा सस्ती भी थी और सुलभ भी थी। फैमिली डॉक्टर की प्रथा भी अब खत्म हो रही है। सारी दुनिया में भारत का डॉक्टर खोजते हैं लोग क्योंकि वो दवाई के साथ साथ होंसला और धैर्य भी देता था। एलोपैथी में सबके लिए एक ही दवा प्रकृति के विरुद्ध है, क्योंकि दवाई रिएक्शन भी कर जाती है।

मनुष्य को कल की चिंता है, वो जमा भी करता है, मनुष्य खाना खाते समय उसके सामने को मांगने आता है तो वो उसको खाने के लिए कुछ देता है, ये मनुष्य की संवेदना है।हमारा इस ज़िंदगी में क्या है , जन्म माता पिता ने दिया, कपड़ा तब मिला जब किसी किसान ने कपड़ा उगाया, खाना तब मिला जब किसी किसान ने अनाज उगाया। जिसका है उसको सब वापिस करना है, दाम दोगुना करके वापिस करना है।उन्होंने लोगों को समझाया की इंसान को सेवा करनी चाहिए जितना जिस मनुष्य का सामर्थ है , उसे उतनी सेवा करनी चाहिए।

About ANV News

Check Also

फरीदाबाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस लगातार फुट पेट्रोलिंग करती हुई

बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाना क्षेत्र का है जहां पर आज पुलिस टीम द्वारा फुट …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share