चंडीगढ़| 18 अगस्त 2023 को (पुनर्वास कॉलोनियों को लेकर) भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद की अध्यक्षता में चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित को मिला था। इस प्रतिनिधिमंडल में शहर के महापौर अनूप गुप्ता, प्रदेश महामंत्री संगठन श्रीनिवास, प्रदेश महामंत्री चंद्र शेखर व रामवीर भट्टी शामिल थे। भाजपा की 4 मुख्य मांगें थी जिनमें पुनर्वास कॉलोनी के लोगों को मालिकाना हक, लाल डोरे के बाहर बनी सभी इमारतों को नियमित करना और पानी की सुविधा देना, व्यापारियों के लिए C फार्म पर जल्दी OTS स्कीम, 15 लाख से कम की कारें व दो पहिया वाहनों पर होने वाली रोड टैक्स की वृद्धि वापस लेना। (Chandigarh News)
मीटिंग में प्रशासक द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि वह जल्दी ही मांगों पर उचित निर्णय लेंगे। पुनर्वास कलोनी के सर्वे का काम शुरू हो चुका है। चंडीगढ़ मास्टर प्लान में बदलाव करवा कर एक नीति के तहत इन सभी इमारतों को नियमित करवाने की शुरुआत का भी आश्वासन मिला।
लाल डोरे के बाहर सभी निर्माण को नियमित करने की ओर बढ़ने की प्रक्रिया की शुरूआत भी जल्दी होगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि जनता की भलाई के लिए हो रहे कार्य कई लोगों को पसंद नही आ रहे और समाज में झूठी खबरें फैलाकर भ्रम की स्थिती पैदा कर रहे हैं। किसी अधिकारी का नाम बताए बिना यह कहा गया कि अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। एक पूर्व सलाहकार द्वारा यह कहना कि प्रशासन के पास लाल डोरे को लेकर कोई फाईल नहीं आई है अपने आप में एक प्रशासनिक चूक है क्योंकि यह निर्णय तो 18 अगस्त का है और पुर्व सलाहकार को सेवानिवृत्त हुए समय हो चुका है। अरुण सूद ने शहर की जनता को आश्वस्त कराया के जो भी वायदे भाजपा ने किए हैं प्रशासन के सहयोग से वह अवश्य पूरे किए जायेंगें। (Chandigarh News)
भारी बारिश की वजह से पटियाला की राऊ में बाढ़ आ गई थी जिसे खुड्डा लाहौरा, खुड्डा जस्सू, धनास,सारंगपुर, दद्दू माजरा में बाढ़ का पानी आ गया था और किसानों की फसल का भी नुकसान हुआ। पिछले 10 सालों में पटियाला की राऊ में सिल्ट की सफाई नहीं हुई है और सिल्ट बुरी तरह जम चुकी है जिससे थोड़ी सी बारिश में ही बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है। इसी मांग को लेकर आज प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी की अगुवाई में, मनोनीत पार्षद सतेंद्र सिद्धू, पार्षद कुलजीत संधू, रॉबिन राणा, सुभाष राणा , हेमपाल, हरविंदर सिंह प्रशासक के सलाहकार से मिले और मांग की के सिल्ट की सफाई की जाए और तुरंत फसल की गिरदावरी करके किसानों को फसल का मुआवजा दिया जाए।
सलाहकार ने उनकी मांगों को ध्यानपूर्वक सुनकर चंडीगढ़ कारपोरेशन के कमिश्नर से बात की और स्थिति का निकालने के लिए बोला तो कमिश्नर ने उनको बताया कि पटियाला की राऊ से 900 गाड़ी मिट्टी निकली जाएगी और उसकी सफाई की जाएगी। रामबीर भट्टी ने बताया के इससे प्रशासन को भी दो फायदे होंगे एक तो मिट्टी हटाई जाएगी और भविष्य में बाढ़ की स्थिति नहीं होगी और दूसरा बची हुई मिट्टी और बालू की ऑक्शन कर प्रशासन को रेवेन्यू मिलेगा। (Chandigarh News)