Monday , September 16 2024

स्नो मैराथन के लिये देश विदेश से मनाली पहुंचने लगे धावक

लाहुल के सिस्सू में 10 मार्च को आयोजित होने जा रहे तीसरे स्नो मैराथन में भाग लेने के लिए देश विदेश से प्रतिभागी मनाली पहुंचने लगे हैं। इस वर्ष भी इस मैराथन का आयोजन रीच इंडिया और जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। हिमाचल पर्यटन विभाग भी इस इवेंट का मुख्य प्रायोजक बना है। सभी का प्रयास इस आयोजन को विश्व मानचित्र पर लाना है। इस आयोजन को आईज वियर पार्टनर के रूप में पोलराइड, रनिंग पार्टनर के रूप में कैंपस शूज, न्यूट्रिशन पार्टनर के रूप में फास्ट एंड अप, एनर्जी पार्टनर के रूप में बोन, अवार्ड्स पार्टनर्स के रूप में यंगियर एंड गोक्यो का समर्थन प्राप्त है। आयोजक गौरव शिमर और राजीव कुमार ने बताया कि प्रतिभागियों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
फुल मेराथन 42 किलोमीटर, हाफ मेराथन 21 किलोमीटर, दस किलोमीटर और पांच किलोमीटर दौड़ की चार श्रेणियों में अब तक लगभग डेढ़ सौ धावक अपना पंजीकृण करवा चुके हैं। विदेशों से दस मेराथनर्स भी भाग ले रहे हैं। श्रीलंका के धावक 34 वर्षीय पूर्ण राजरसम गत तीन दिनों से स्थानीय मौसम के अनुकूल अपने आपको ढ़ाल रहे हैं। यूके, यूएस, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल के धावक भी लाहुल में अपना दम खम दिखायेंगें। इंडियन नेवी के 25 धावक भाग लेने मनाली पहुंच चुके हैं । सभी पहली बार इस मैराथन में भाग लेने के लिये उत्सुक हैं। कमांडर दिनेश बाली की अगुवाई में आया यह दल मैराथन में भाग लेगा।बुधवार को इन जवानों ने दिल्ली से आये हाई एल्टीट्यूट ट्रेनर नकुल भुट्टा के मार्गदर्शन में जमकर अभ्यास किया। ट्रेनिंग के दौरान न्यूट्रिशन, ट्रेकिंग गियर, स्नो रनिंग के टिप्स दिए। स्नो मैराथन के गत संस्करणों में दक्षिण भारत के धावकों की व्यापक भागीदारी देखने को मिलती रही है। धावक कर्नाटका, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के राज्यों से आते रहे हैं।

About admin

Check Also

दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की हुई मौत

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई। करीब 32 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *