Breaking News

19 ओर 20 अप्रैल को होने वाली जी20 बाइट के लिए कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे रूस

19 ओर 20 अप्रैल को होने वाली जी20 बाइट के लिए कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे रूस, UAE और इंडोनेशिया समेत 4 अन्य देशों के मेहमान 

G20 समिट शिखर सम्मेलन को लेकर धर्मशाला जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां मुक़म्मल की जा चुकी हैं और कांगड़ा एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है, अब तक धर्मशाला में रूस, UAE और इंडोनेशिया समेत 4 अन्य देशों के मेहमान भी पहुंच चुके हैं, भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर से कांगड़ा भाजपा के दिग्गज नेताओं सांसद किशन कपूर, राज्यसभा सदस्य इंदू गोस्वामी, मेयर ओंकार नैहरिया और हिमाचल सरकार की ओर से शाहपुर के विधायक केवल पठानिया भी एयरपोर्ट पर प्रतिनिधियों का स्वागत करने के लिये विशेष तौर पर पहुंचे हुये हैं, भाजपा विधायक विपिन परमार ने कहा कि ये बड़े सौभाग्य की बात है कि भारत सरकार ने हिमाचल के धर्मशाला को इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के इवेंट के लिये चुना है, यहां शक्तिशाली देशों के वैज्ञानिकों प्रतिनिधियों द्वारा वैश्विविक समस्याओं समेत विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषय पर चर्चा की जायेगी जिसका सारांश सभी देशों के लिये फ्रूटफुल होगा। वहीं जिला प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट पर नोडल अधिकारी के तौर पर एयरपोर्ट पर तैनात नवीन तंवर ने कहा कि वो सभी प्रतिनिधियों के स्वागत के लिये यहां तैनात हैं, यहां उनके स्वागत के लिये हिमाचली संस्कृति और खानपान से भी ओतप्रोत किया जा रहा है, कांगड़ा के झमाकड़ा और गद्दी नृत्य के साथ उनका स्वागत हो रहा है, उसके बाद फुल फ्रूफ सुरक्षा में उन्हें धर्मशाला के रेडिसन ब्लू होटल में भेजा जा रहा है जहां उनके रहने का इंतज़ाम किया गया है

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share