आईपीसी की धारा 376 तहत मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार रूस की महिला ने सिंगापुर के व्यक्ति पर बलात्कार का आरोप लगाया है। मनाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।\
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रूसी महिला ने आरोप लगाया कि सिंगापुर के एक व्यक्ति ने जो कि आजकल टूरिस्ट के तौर पर मनाली में है। उसने उसे अपने कमरे में बुलाकर जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार किया। यह विदेशी महिला मनाली में कुछ समय से अपनी मां के साथ रह रही है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज करके सिंगापुर निवासी एलेग्जेंडर ली जिया जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।