(सूभाष चंदेल)- बीते दिनों ज्योरीपतन बोट घाट पर नहाते समय गोबिंद सागर झील में डूबे सचिन का शव बुधवार को बरामद कर लिया गया।
इस शव को बी बी एम बी से आए गोताखोरों द्वारा महज आधे घण्टे में झील से बाहर निकाल लिया गया।
मंगलवार को स्थानीय लोगों की सहायता से चलाए गए सर्च अभियान में सचिन का शव बरामद नहीं हो पाया था।
जिसके बाद स्वारघाट के एस डी एम राजकुमार ठाकुर द्वारा भाखड़ा से गोताखोरों की टीम बुलाई गई थी।
इस टीम ने सचिन के शव को झील से बाहर निकालने में सफलता पाई।
फिलहाल सचिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया है।