Breaking News
Haryana News

शहीद लाला जगत नारायण की कुर्बानियों को भुलाया नही जा सकता: पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन

पंचकूला, पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन न देश की आजादी की लड़ाई से लेकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ते शहीद हुए पंजाब केसरी के संस्थापक लाला जगत नारायण की कुर्बानी को रहती दुनिया तक भुलाया नही जा सकता।चंद्रमोहन एन्टी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य द्वारा आयोजित प्रोग्राम में पंजाब केसरी के मालिक विजय चोपड़ा के स्वागत के लिए अम्बाला पहुंचे ओर उनका जोरदार स्वागत किया। कालका से 4 बार एमएलए रहे चन्द्रमोहन ने कहा जो सोच लाला जगतनारायण की थी उसी सोच पर उनके बेटे विजय चोपड़ा ,पोते अविनाश चोपड़ा पड़पोते अभिजय चोपड़ा चल रहे हैं और आज भी पंजाब केसरी परिवार पंजाब व देश मे उठने वाली देशद्रोही ताकतों के खिलाफ लाला जगतनारायण की तरह लिखता है। (Haryana News)

उन्होंने कहा कि विजय चोपड़ा भले ही 93 वर्ष के हों लेकिन उनमे आज भी जवान सोच, मजबूत इरादे व कूट कूट कर राष्ट्र प्रेम ,पंजाब प्रेम भरा हुआ व सनातन धर्म को भी मजबूत करने की विजय चोपड़ा परिवार ने मुहिम छेड़ी हुई है।वो उन्हें समस्त कांग्रेस की तरफ से नमन करते हैं। पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने मोदी सरकार से मांग की है कि देशभक्त विजय चोपड़ा जिन्होंने हिंदुस्तान में आई किसी भी आपदा में पंजाब केसरी समूह ने करोड़ो की मदद की उस विजय चोपड़ा को भारत रत्न दिया जाए। उन्होंने कहा कि आज भी देश मे एक मात्र पंजाब केसरी परिवार है जो जम्मू कश्मीर में आतकवाद पीड़ित परिवार को 740 से अधिक राहत सामग्री के ट्रक भेज चुका है ।

शहीद परिवार फंड के माध्यम से शहीद परिवारों की मदद कर रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बड़े बेटे एव पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन ने कहा पद्म विजय चोपड़ा जैसा 93 साल की उम्र में राष्ट्र भक्त बनने की सपथ देश की युवा पीढ़ी को लेनी चाहिए। चन्द्रमोहन ने कहा जल्द जी विजय चोपड़ा का पंचकूला में भी एक प्रोग्राम किया जाएगा जिसमे पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा भी माजूद रहेगी। चन्द्रमोहन ने विजय चोपड़ा संस्थान बताया और देश की अमन शांति में इस परिवार का अहम रोल है। इसलिए विजय चोपड़ा को भारत रत्न मिलना चाहिए। चन्द्रमोहन ने कहा पंजाब केसरी परिवार को उनके पिता भजन लाल अपना परिवार मानते थे। साथ ही चन्द्रमोहन ने विजय चोपड़ा को बरगद का पेड़ बताया जिसकी आयु सैंकड़ो साल होती है। (Haryana News)

इस मौके पर विजय चोपड़ा ने चन्द्रमोहन को दोशाला व पगड़ी दी ।और कहा कि चंद्रमोहन में भजन लाल वाले गुण हैं और चन्द्रमोहन को जमीनी नेता बताया ।इस मौके पर विजय चोपड़ा ने भजन लाल का एक किस्सा सुनाया ओर एक टूटी सड़क को लेकर संपादकीय लिखा जिसे पढ़ भजन लाल ने फोन किया कि वो सड़क टूटी नही है तो विजय चोपड़ा ने भजन लाल को पूछा आप उस सड़क पर कितने दिन पहले गए थे तो भजन लाल ने कहा एक महीना हो गया तो विजय चोपड़ा ने कहा मैं कल उस सड़क से गुजरा तो भजन लाल ने तुरंत डीसी को फोन कर सड़क बना विजय चोपड़ा को बताने के आदेश दिए थे।

About ANV News

Check Also

Bhartiya Kisan Union (BKU)

अपनी मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सीटीएम को सौंपा ज्ञापन

सिरसा। किसान भारतीय किसान एकता, बीकेई (BKU) के नेतृत्व में जिलेभर के किसानों ने अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share