Breaking News

प्रशासन की वायदाखिलाफी को लेकर फिर भड़के सफाई कर्मचारी

प्रशासन की वादाखिलाफी से नाराज होकर शुक्रवार को एक बार फिर झज्जर

नगरपरिषद के सफाई कर्मचारी सरकार के खिलाफ मुखर हो गए। यहां सफाई

कर्मचारियों ने अपने हाथों में उलटी झाडू लेकर शासन और प्रशासन के खिलाफ

प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन से पहले सफाई कर्मचारी यहां

नगर परिषद कार्यालय के बाहर सड़क पर एकत्रित हुए और बाद में अपने हाथों

में झाडू लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने के बाद सफाई कर्मचारी

नारेबाजी करते हुए यहां नगरपरिषद कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों का एक

ज्ञापन देते हुए जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि यदि सप्ताहभर के भीतर

उनकी मांगों पर अमल कर उन्हें स्वीकार नहीं किया गया तो वह 14 जुलाई से

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएगें। सफाई कर्मचारियों के इस प्रदर्शन का

नेतृत्व कर रहे शिवम चावरिया ने बताया कि दो माह पहले सफाई कर्मचारियों

की मांगों का लेकर डीएमसी से उनके संगठन की सहमति बनी थी। 20 मई तक उनकी

मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन दो माह बीत जाने के

बाजवूद भी उनकी किसी भी मांग को आज तक पूरा नहीं किया गया। इन मांगों में

अस्थाई सफाई कर्मचारियों को नियमित करना,समान काम-समान वेतन देना सहित कई

मांंगें शामिल है। सफाई कर्मचारियों की सीनियिरिटी बनाने में भी अधिकारी

टाल-मटोल का रवैया अपना रहे है। उन्होंने चेताया कि यदि सप्ताहभर के भीतर

उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 14 जुलाई से वह अनिश्चितकालीन

हड़ताल पर चले जाएगें।

About ANV News

Check Also

Dr. Ashok Tanwar

आम आदमी पार्टी से कैपियन कमेटी के चेयरमैन डॉ. अशोक तंवर आज फरीदाबाद दौरे पर रहे

हरियाणा के फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी से कैपियन कमेटी के चेयरमैन डॉ अशोक तंवर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share