नुक्कड़ में खोपड़ी का रोल निभाने वाले समीर खाखर का निधन,71 उम्र में बोरिवली में ली अंतिम सांस
प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके बेटे गणेश खाखर ने बताया क़ि उन्हें मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद वो सोने चले गए और फिर वह बेसुध होने लगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने डॉक्टर के बुलाया तो उन्होंने उन्हें आईसीयू में भर्ती करने को कहा। इसके बाद उन्हें यूरिन पास करने में दिक्कत होने लगी। बेटे ने बताया, ‘उनका आखिरी वक्त बेहोशी में ही गुजरा। यूरिन की दिक्कतों के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर डाला गया और फिर हार्ट ने सपोर्ट करना बंद कर दिया। धीरे-धीरे मल्टिपल ऑर्गन फैल्योर होने के बाद उन्होंने सुबह 4:30 बजे दम तोड़ दिया उन्होंने बताया कि समीर बोरिवली के एमएम हॉस्पिटल में भर्ती थे।
बोरिवली में अंतिम संस्कार
बेटे गणेश खाखर ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे वहीं बोरिवली स्थित भाभी नाका क्रिमेटोरियम में किया जा रहा है।