प्रदेश के विभिन्न उद्योगों में बनी 10 दवाओं के सैंपल फेल हुए है। केंद्रीय दवा नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने ड्रग अलर्ट जारी किया है। सीडीएससीओ ने देशभर से कुल 1251 दवाओं के सैंपल लिए थे जिसमें से 1192 दवाओं के बैच गुणवत्ता के मानकों पर खरे उतरे हैं। जबकि 59 दवाइयां सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतर पाई। फेल दवाओं में एंटीबायोटिक, कैल्शियम समेत कई गंभीर रोगों की दवाएं शामिल है। राज्य ड्रग विभाग हिमाचल ने संबंधित उद्योगों को नोटिस जारी करते हुए दवाओं का स्टॉक रिकॉल के आदेश जारी कर दिए है ताकि मार्किट से दवाइयां मंगवाई जा सके,
राज्य ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाहा का कहना है कि जिन उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है उद्योगों को मार्केट से स्टॉक रिकॉल के आदेश जारी कर दिया गया और उद्योगों की जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं.