(रितेश चौहान)- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संधोल के नौवीं व ग्यारवीं कक्षा के पर्यटन विषय के छात्र छात्राओं ने विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस भंडारी के निर्देशानुसार औद्योगिक भ्रमण किया।इस दौरान छात्र छात्राओं ने अंतराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग साइट वीड,मॉनिस्ट्रिंग, मड कैंपिंग और प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बैजनाथ का व्यावसायिक सैक्षणिक भ्रमण किया,जिसमें उन्हें पैराग्लाइडिंग के उपकरणों और नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ टेंट लगाने, पैक करने,खाने पीने की सेवाओं और कमरों की सजावट के बारे में जानकारी दी,भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ पर्यटन व्यवसायिक शिक्षक नीरज राणा और टीजीटी गणित सैलजा शर्मा छात्र छात्राओं के साथ रहे।इस दौरान ट्रैवल एजेंट चिराग कपूर द्वारा विभिन्न जगहों की जानकारी दी गई तथा प्रेटिकल में बच्चों की सहायकता की गई.
