आर्यभट्ट राजकीय महाविद्यालय संधोल के “निर्वाचन साक्षरता क्लब” द्वारा छात्रों को मतदान संचालन प्रक्रिया से अवगत करवाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी प्रोफेसर लीलाधर ने मतदान के दिन पोलिंग बूथ में होने वाली चुनावी प्रक्रियाओं के बारे में छात्रों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा महाविद्यालय में पोलिंग बूथ स्थापित करके छात्रों से मतदान करवाकर उन्हें मतदान प्रक्रिया का व्यावहारिक अनुभव करवाया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉक्टर जसवंत सिंह ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्व के बारे में छात्रों को अवगत करवाया और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण हेतु छात्रों से मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रोफेसर नरेश कुमार, प्रोफेसर राकेश ठाकुर, डॉक्टर अमृतेश कुमार मिश्र, प्रोफेसर साहिल ठाकुर तथा महाविद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
