पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। संगरूर हलके के अलग-अगल गांवों में मतदान के लिए वोटरों अंदर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां तक कि बूथों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई है। दरअसल, इस सीट से मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर संसदीय सीट छोड़ दी थी। वहीं अब तक संगरूर लोकसभा हलके में 1 बजे तक 22.21 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है..
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विधानसभा हलका धूरी के गांव चीमा के सरकारी स्कूल में बने बूथ पर वोट डाली। चीमा ने कहा कि लोकसभा संगरूर 2 बार पहले भगवंत मान जीत चुके है। अब गुरमेल सिंह जीत प्राप्त करके हैट्रिक बनाएंगे।

आप उम्मीदवार गुरमेल सिंह ने अपने परिवार सहित वोट डाली।

आम आदमी पार्टी के हलका संगरूर से विधायक नरिंदर कौर भराज ने अपने पिता गुरनाम सिंह और माता चरनजीत कौर के साथ अपने गांव भराज में वोट डाली..

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लो ने अपने परिवार सहित बरनाला में बने पोलिंग स्टेशन पर अपनी वोट डाली

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखदेव सिंह ढींडसा ने अपने पैतृक गांव में अपने परिवार सहित वोट डाली।