(रितेश चौहान)- उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत गाहर के संकल्प युवक मंडल छोटा समाहल ने चन्दैश स्थित ऐतिहासिक बावड़ी की सफाई कर लोगों को जल संरक्षण का संदेश दिया। गंदगी से भरी इस बावड़ी से पत्थर, मिट्टी और लकड़ी साफ कर तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद युवाओं ने बावड़ी को नया स्वरूप प्रदान किया।
संकल्प युवक मंडल समन्वयक राजबीर ने लोगों से पानी के प्राकृतिक स्रोतों को दूषित ना करने व जल-संरक्षण के लिए आगे आने का आवाहन किया।इस मौके पर व्यापार मंडल चन्दैश के प्रधान बाबूराम शर्मा , संकल्प युवक मंडल सचिव अनिल कुमार, सदस्य मनोज कुमार, निशांत परमार, मनीष कुमार, विशाल आदि मौजूद रहे।