सरकाघाट। अवैध शराब पर शिकंजा कसने को लेकर शुरू की गई सरकाघाट पुलिस की मुहिम को बीती रात भारी सफलता हाथ लगी जब टीम ने एक कार से 54 हजार मिलीलीटर अवैध शराब आरोपी सहित बरामद की। मिली जानकारी के अनुसार, टीम जब जब अपनी सामान्य गश्त पर थी तो उन्होंने एक ऑल्टो कार HP 28 B 2238 को आते देखा पुलिस को देखते हुए कार चालक संजीव कुमार स्पूत्र रामजी दास घबरा गया और अपनी गाड़ी बीच सड़क में खड़ी कर दी पुलिस ने जब उसकी गाड़ी की चैकिंग की तो उसमें से 72 बोतलें अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब बरामद की और आरोपी को गाड़ी सहित अपने कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
