Breaking News

सिर्फ पोस्टमाटर और एक वावू  के सहारे हैं सरकाघाट डाकघर

(रितेश चौहान)- उपमंडल मुख्यालय स्थित सरकाघाट डाकघर में इन दिनो स्टाफ की भारी कमी चल रही है। हालांकि अधिकारी अपने स्तर पर दूसरी छोटी ब्रांचो  से कर्मचारी डैपूटेशन पर वुलाकर काम तो चला रहे है, लेकिन पिछले कुछ दिनो से यह डाकघर पोस्टमाटर  और एक वावू के सहारे चल रहा है, कोषागार के अलावा सभी कांउटर खाली पडे रहते है। जबकि बाहर उपभोक्ताओं और अजैंटो की भीड लगी रहती है। जिससे जहां उपभोक्ता और अंजैट ही परेशान नही होते है वल्कि अंदर वैठा वावू और पोस्टमाटर को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पडता है। विभाग की इस अनदेखी के चलते जहां उपभोक्ता खाते बंद करने की धमकी दे रहे है वहीं अजैंट भी विभाग की कार्य प्रणाली से खफा चल रहे है। बता दे कि मंडी के बाद यह दूसरा बडा  उप डाकघर है जहां करोडो का टरन ओवर है और करीव 300 अंजैट काम कर रहे है और  हजारो नए पुराने खाते है।

जिनमें प्रतिदिन  लाखो का लेन देन होता है, और हैरानी की बात है कि इस उप डाकघर में सवसे ज्याद लेन देन होता है लेकिन  पूरा स्टाफ न होने से उपभोक्ताओं व अजैंटो को भारी परेशानी होती है छोटे से काम के लिए भी सारा सारा दिन लग जाता है वाहर खडे कुछ उपभोक्ता कह रहे थे यहां से खाते बंद करवाना वेहतर होगा, वही डाक घर के अजैंटो में राकेश कुमार ,सीमा देवी, शबनम, कांता देवी, उषा देवी , अनुराणा , अशोक, सुमना , गीता देवी कि इतनी मुश्किल से गांव में घर जाकर खाते खोलने पडते है फिर हर महीने पैसे इकठे करने के लिए भी परेशानी होती है और जव डाकघर में जमा करवाने आओ तो यहां  कभी लाईट नही तो कभी नैट डाउन और अव स्टाफ न होने पर जहां एक घंटे मे सारा काम निपट जाते थे अव दो या तीन दिन लग जाते है और समय ज्यादा और कमीशन भी न के वरावर मिलती है उन्होंने मांग की है कि  उप डाकघर उधारी के स्टाफ से नही चलेगा यहां परमानैंट पुरा स्टाफ नियुक्त किया जाए ताकि न कोई यहां से खाते बंद करें  न ही नए खाते खोलने में परेशानी हो और उपभोक्ताओं को भी राहत मिले। उधर , उप डाकघर के पोस्टमाटर संजय धीमान ने माना कि स्टाफ कम है इसके लिए उच्च अधिकारियो को अवगत करना दिया है। उमीद है जल्दी पुरा स्टाफ  मिल जाएगा। 

About ANV News

Check Also

एक बीमार गाय को आश्रय देकर उसका इलाज करवाया

ज्वालामुखी में थाना प्रभारी ओम प्रकाश ठाकुर ने दरियादिली दिखाई है और एक बीमार गाय …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share