Breaking News

हरियाणा में सरपंच सरकार के खिलाफ कर रहे विरोध प्रदर्शन

एक तरफ जहां पूरे हरियाणा में सरपंच सरकार के खिलाफ और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं,कहीं मुख्यमंत्री के पैरों में सरपंच महिला अपनी चुन्नी रख रही है तो कहीं पर सरपंचों ने गांव में  विकास करवाना बंद कर दिया. लेकिन वही यमुनानगर में गांव दुसानी के सरपंच ने फर्जी दस्तावेज पर सरपंची का इलेक्शन जीत लिया. जब इसकी इंक्वायरी की गई तो शिक्षा से जुड़े सभी प्रमाण पत्र फर्जी निकले. अब सरपंच के खिलाफ कार्रवाई होगी या नहीं इसके लिए गांव वालों ने मिलकर पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त को शिकायत दी.

बता दें कि 2 नवंबर 2022 को यमुनानगर में सरपंच पद के चुनाव हुए थे जिसको लेकर यमुनानगर के गांव दुसानी में सरपंच ने अपने डॉक्यूमेंट के आधार पर नामांकन किया  और सरपंच का चुनाव भी जीत गई, लेकिन गांव वालों ने सरपंच के शिक्षा से जुड़े कागजात पर आशंका जाहिर हुई तो उन्होंने सीएम विंडो पर एक शिकायत लगाई जहां से इंक्वायरी होते हुए शिक्षा विभाग तक पहुंची तो शिक्षा विभाग ने इस सरपंच के सभी दस्तावेज को प्रमाणित करवाने के लिए जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि इस सरपंच महिला के शिक्षा से जुड़े सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए. जैसे ही शिकायतकर्ता  जिला उपायुक्त के दरबार में यह शिकायत लेकर पहुंचे तो शिकायतकर्ता पर ही उल्टा मुकदमा दर्ज करवा दिया और कहने लगा कि इन्होंने मुझे देसी कट्टा दिखाकर मारने की कोशिश की है .

 यह तो वही कहावत हुई  उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. अब ग्रामीण इकट्ठा होकर जिला उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए पहुंचे और अपनी शिकायत देते हुए कहा कि सही जांच की जाए जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

यमुनानगर के गांव दुसानी के सरपंच ने जिस तरह से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेजों पर चुनाव जीत लिया तो वहीं पर प्रशासन व सरकार के नियमों के विपरीत भी गलत कार्य किया है.जिससे चुनाव पर सरकार के राजस्व को नुकसान भी हुआ है. गांव वालों ने मांग की है कि धोखाधड़ी से जीते गए चुनाव को लेकर  सरपंच के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.इनका कहना है कि उनको डराया जा रहे हैं, धमकाया जा रहा है उनके बच्चे व महिलाओं को तंग किया जा रहा है.

ReplyForward

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share