Breaking News

मोदी सरकार के खिलाफ आज से सत्याग्रह की शुरुआत

हम केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा की जा रही दादागीरी का कड़ा जवाब देंगे। इसी कड़ी में कांग्रेस एक से आठ अप्रैल तक केंद्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह करेगी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता गांव, शहर, वार्ड, प्रखंड व जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को केंद्र की दबंगई से अवगत कराएंगे. ये विचार आज जिरकपुर में डेराबसी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रभारी दीपिंदर सिंह ढिल्लों ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अडानी के बारे में राहुल गांधी के सवालों से इतनी डर गई है कि उसने अवैध तरीके से राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त कर दी है। और बेदखली के नोटिस जारी किए गए हैं।उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी को मानहानि के मामले में इस तरह की सजा दी गई है। दीपिंदर ढिल्लों ने कहा कि केंद्र सरकार के इन दबंगों से कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है और सरकार कितना भी दमन करे, सच्चाई की आवाज को दबा नहीं सकती। उन्होंने कहा कि आखिरकार सरकार को अडानी की कंपनियों की जांच करनी है और यह भी बताना है कि आखिर इन कंपनियों में निवेश किया गया पैसा आखिर किसका है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए सत्याग्रह का कार्यक्रम दिया है और पार्टी का हर कार्यकर्ता इस सत्याग्रह में शामिल होगा। इस अवसर पर नगरीय प्रखंड अध्यक्ष हरस ऋषि, ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष करनैल सिंह हमायपुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

About ANV News

Check Also

कांग्रेस सरकार ने किया कुप्रबंधन अब केंद्र सरकार को ठहरा रही दोषी

शिमला, भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व चेयरमैन बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा का मानना है …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share