केन्द्र की भाजपा सरकार की दमनकारी नितियों के विरोध में जिला काॅग्रेस कमेटी द्वारा आज सोलन में सत्याग्रह किया गया । जिसमें स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम विषेश रूप से उपस्थित रहे । इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सहित काॅग्रेसियांे ने सोलन माॅल रोड पर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व कहा कि जिस तरह से केन्द्र सरकार विपक्ष की आवाज दबा रही है इस से लोकतंत्र खतरे में पड गया है।
हमारें संवाददाता से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डा कर्नल धनीराम षांडिल ने बताया कि इस स्त्याग्रह को करने की आवष्यकता तब पडी जब केन्द्र सरकार विपक्ष के सवालो का जवाब ना देकर उनपर ही कार्यवाही करने में लगी हैं । उन्होंने कहा कि लोेकतंत्र को बचाने की आवष्यकता है।
